अन्नपूर्णा रसोई की वर्षगांठ 18 अप्रैल को

बस्ती 17 अप्रैल । किसी भूखे को भोजन देना जीवन का सबसे बड़ा दान है, क्योंकि अन्न ही जीवन संचालित करता है।


असहायों, वृद्धों व जरूरमन्दों के भूख की पीड़ा को देखते हुये 2 वर्ष पूर्व कुछ उत्साही लोगों द्वारा सामाजिक सहयोग से संचालन हेतु अन्नपूर्णा रसोई की शुरुआत  18 अप्रैल 2019  दिन-बृहस्पतिवार को, हनुमान मन्दिर, करूवाबाबा चौक पर की गई। अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र बताया कि 

तब से लेकर आज तक माँ अन्नपूर्णा की कृपा से सामाजिक सहयोग से चल रही है।

कल  18 अप्रैल 2021 दिन-रविवार  को अन्नपूर्णा रसोई के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आप सभी दान दाताओं, सेवादारों को अन्नपूर्णा रसोई परिवार की तरफ बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आज रसोई परिवार की एक बैठक में यह निर्धारित हुआ कि वर्षगाँठ के अवसर पर कल साप्ताहिक लाकडाऊन के कारण इस पूरे महीने में अन्नपूर्णा रसोई के सेवादारों के द्बारा पूरे शहर में मास्क और सैनेटाइजर वितरण किया जाएगा ।

आज आप सभी के सहयोग से ही अन्नपूर्णा रसोई इस विपदा की घड़ी में सैकड़ों परिवारों के लिए जीवन का सहारा बनी है।