बस्ती मे 8 लाख से अधिक कीमत की 70 गुमशुदा मोबाइल बरामद


बस्ती 6 मार्च । जिले की सर्विलांस सेल द्वारा अलग-अलग कम्पनियों के  8 लाख 17 हजार 3 सौ रूपये के कीमत की 70 मोबाइल बरामद किया है।जिसको पुलिस कप्तान हेम राज मीणा ने मोबाइल स्वामियो को मोबाइल सौंप दिया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शनिवार पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कई थानो पर मोबाइल गुम होने जाने की प्रार्थमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसको गम्भीरता से लेते हुए सर्विलांस सेल को जांच के लिए दिया गया था।सर्विलांस सेल द्वारा अलग-अलग कम्पनियो के गुम हुए 8 लाख 17 हजार 3 सौ रूपये के कीमत की 70 मोबाइल बरामद किया है।मोबाइल स्वामि तारा मोदनवाल सहित लोगो ने पुलिस के इस कार्य की सराहना किया  है।